मंत्री पति के बयान पर सियासी बवाल, कांग्रेस का दून में उग्र प्रदर्शन, BJP ने की गोदियाल पर FIR की मांग
रैबार डेस्क: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी साहू के बिहार से 20-25 हजार में लड़की खरीद वाले बयान पर सि.यासी बवाल मचा है। सोमवार को महिला कांग्रेस ने थाने में उग्र प्रदर्शन किया। थाली बजायी और साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।इसके बाद देर रात तक डालनवाला कोतवाली में धरना दिया जिसमें हरीश रावत भी शामिल हुए। कांग्रेस ने साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की और आश्वासन मिलने पर ही धरना खत्म किया। उधर भाजपा ने भी कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ एफआईआर दर्द कराने की मांग की है।
सोमवार को देहरादून के डालनवाला थाने में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सुबह से रात तक जोरदार नारेबाजी की गई। पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने महिला कांग्रेस कार्यकत्रियों को जबरन वाहन में डालकर ऋषिकेश तक भी ले गए। रात 11 बजे तक विरोध प्रदर्शन चलते रहे। भारी ठंड में पूर्व सीएम हरीश रावत भो थाने में डटे रहे।

महिला कांग्रेस ने कहा कि “बिहार से 20–25 हजार रुपये में लड़कियाँ लाई जाती हैं” जैसा बयान न केवल महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला है, बल्कि यह महिलाओं को वस्तु समझने वाली घृणित और असंवेदनशील मानसिकता को भी उजागर करता है। कांग्रेस ने एसएसपी देहरादून से मुलाकात कर, साही पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि देहरादून के एसएसपी द्वारा अल्मोड़ा के एसएसपी को पत्र भेजकर मामले में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हरीश रावत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 17 जनवरी तक महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत पर गिरधारी लाल साहू के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की जाती है, तो 18 जनवरी को देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा

दूसरी ओर, मंगलवार को सोमेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने देहरादून कैंट थाने में पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने 4 से 6 जनवरी को फेसबुक एवं सार्वजनिक मंचों पर मंत्री रेखा आर्य के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियाँ की जो न केवल हृदयविदारक हैं, अपितु हमारी सनातन संस्कृति के ‘नारी तू नारायणी’ एवं ‘जाति-पाति पूछे नहिं कोई’ के मूल्यों पर प्रहार हैं। BJP कार्यकर्ताओं ने 12 जनवरी को SSP देहरादून को प्रमाणसहित शिकायत सौंपी – ऑडियो, वीडियो, स्क्रीनशॉट सहित, प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट को दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि उक्त मामले में गणेश गोदियाल के खिलाफ कठोर धाराओं में तत्काल FIR दर्ज करें और सख्त कार्रवाई करें।
