पेड़ के सहारे जंगल में रात काटकर बचाई जान, भालू के हमले में घास लेने गई महिला गंभीर रूप से लहूलुहान
रैबार डेस्क : जंगली जानवरों के आतंक से पहाड़ में जीवन दूभर हो गया है। चमोली में घास लेन गई महिला को भालू ने हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। महिला को लापता समझकर घर वाले तलाश में भटकते रहे। महिला ने रातभर पेड़ की आड़ में जंगल में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। फिलहाल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए ऋशिकेष एम्स रेफर किया गया है।
विकासखंड पोखरी में बुधवार को घास लेने जंगल गई महिला लापता हो गई थी। आज सुबह तलाश शुरू की गई तो महिला जंगल मे बुरी तरह घायल मिली। भालू ने महिला के मुंह बुरी तरह नोचा हुआ है। चेहरे और शरीर पर भालू के हमले के गंभीर घाव पाए गए हैं। महिला ने किसी तरह दरांती से वार करके भालू को खुद से दूर हटाया और जान बचाने के लिए पेड़ के सहारे जंगल में रात बितानी पड़ी।
पोखरी के पाव गांव की रामेश्वरी (42) साल घास लेने जंगल गई थी। रेस्क्यू टीम, पुलिस और ग्रामीण जंगल में खोज में जुटे, जहां महिला के कपड़े फटे और खून के धब्बे मिले, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। देर तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की गई। परिजनों और ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को रात में वापस लौटना पड़ा। आज सुबह वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने दोबारा तलाश अभियान चलाया, जिसके दौरान महिला जंगल में एक पेड़ की आड़ में घायल अवस्था में मिली। महिला को पुलिस, वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से स्टेचर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट से एम्स भेजा गया है।
