हरिद्वार भूमि घोटाले में बड़ा एक्शन, 2 IAS, 1 PCS समेत 12 लोग सस्पेंड

रैबार डेस्क: हरिद्वार नगर निगम में जमीन खरीद घोटाले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। उच्च अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद सरकार ने तत्कालीन डीएम, नगर आयुक्त समेत 12 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। नगर निगम ने महज 14 करोड़ के मूल्य वाली जमीन को बिना किसी खास वजह के 54 करोड़ में खरीदा था। अब विजिलेन्स जमीन घोटाले की जांच करेगी।
मामला 14 करोड़ की जमीन को 54 करोड़ में खरीदने का है, जिसमें हरिद्वार नगर निगम ने एक अनुपयुक्त और बेकार भूमि को अत्यधिक दाम में खरीदा। इस मामले की जांच मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ आईएएस रणवीर चौहान को सौंपी थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि न सिर्फ जमीन कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी गई, बल्कि शासन के नियमों को दरकिनार कर यह घोटाला अंजाम दिया गया।
जांच के बाद रिपोर्ट मिलते ही बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी और एसडीएम अजयवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट, कानूनगों राजेश कुमार, तहसील प्रशासनिक अधिकारी कमलदास, और वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक विक्की को भी निलंबित किया गया।उत्तराखंड में पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ता में बैठी सरकार ने अपने ही सिस्टम में बैठे शीर्ष अधिकारियों पर सीधा और कड़ा प्रहार किया है।