2024-06-28

दुखद: गंगोत्री हाइवे पर खाई में गिरी बाइक, सेना के मेजर समेत दो लोगों की मौत

रैबार डेस्क: उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बाइक गहरी खाई में गिर गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से एक व्यक्ति भारतीय सेना का मेजर बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर को करीब 12.55 बजे गंगोत्री नेशनल हाईवे पर डीएम स्लाइड गंगनानी के पास एक बाइक संख्या GJ 18FC 1194 करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस, SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खाई में गिरे दोनों बाइक सवार लोगों को ऊपर सड़क पर लेकर आई। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त आशीष मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी पारसी मोहल्ला इंदौर उम्र 47 और कचाडिया मीत पुत्र अश्विन भाई निवासी सूरत गुजरात उम्र 26 वर्ष के रुप में हुई है। आशीष मिश्रा के पास से जो आईडी कार्ड मिली है, उसके अनुसार वो भारतीय सेना में मेजर है। बताया जा रहा है कि दोनों उत्तराखंड घूमने आए थे और सोमवार को गंगोत्री धाम की ओर जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के खाई में गिरते ही हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed