बदरीनाथ से लौट रहे बाइकर्स के ऊपर गिरी चट्टान, दोनों लोगों की दर्दनाक मौत

रैबार डेस्क: बरसात के मौसम में पहाड़ों पर बारिश और भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। इसलिए आपसे अपील है कि सतर्कता के साथ यात्रा करें। शनिवार को बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रही बाइक के ऊपर चट्टान टूटकर गिर गई जिससे बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के निवासी निर्मल शाही और सत्य नारायणा बाइक से बदरीनाथ दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद वापस लौटते हुए कर्णप्रयाग और गौचर के बीच चटवापीपील में उनकी बाइक के ऊपर पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएआरएफ की टीम मौकं पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दोनों के शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। दोनों के शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार किराए की बुलेट से यात्रा पर आए थे।