2024-05-01

बारिश का कहर: मलबा आने से मकान की दीवार ढही, मलबे में दबने से भाई बहन की मौत

2 kids buried in debris after house collapse in tehri

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से तबाही मची है। टिहरी में मकान की दीवार टूटने से भाई बहन की मौत हो गई। तहसील धनोल्टी के सकलाना पट्टी में मरोड़ा पुल के पास भारी मलबा आने से एक मकान ढह गया, जिससे घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव निकाले।

पुलिस के मुताबिक आज 6 अगस्त 2023 को प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर एसडीआरएफ टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया।सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से February टीम हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष, रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष दब गए

राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed