2024-05-02

अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में 3 मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे, पढ़िए धामी कैबिनेट के बड़े फैसले

free gas cylinders to antyoday ration card holders cabinet approves proposal

रैबार डेस्क:  पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। बैठक में प्रदेश के अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का प्रस्ताव पास हो गया है। (3 free gas cylinders to nearly 2 lac antyoday ration card holders,dhami cabinet approves proposal) इसके अलावा किसानों को गेहूं पर बोनस दिए जाने का भी फैसला लिया गया। कैबिनेट में कुल 7 प्रस्ताव आए, जिनमें से सभी पर मुहर लगी।

कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु

1. प्रदेश के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इस योजना के तहत 1,84,142 अंत्योदय कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। धामी सरकार का यह एक बड़ा वादा था, जिसे पूरा करने की तरफ कैबिनेट ने कदम बढ़ाए हैं।

2. कैबिनेट में किसानों को गेहूं पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने का फी फैसला हुआ

3. कृत्रिम गर्भाधान करने वाले कर्मचारियों को पूर्व की भांति बजट दिया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में प्रति पशु 50 रुपये और मैदानी क्षेत्रों में 40 रुपये प्रति पशु का बजट मिलेगा।

4. सत्रावसान का औपचारिक अनुमोदन किया गया।

5. हरिद्वार जिला पंचायत से संबंधित सभी निर्णय के लिए एडवोकेट जनरल को नियुक्त किया गया है जो कोर्ट के निर्णय से संबंधित जानकारी से सरकार को अवगत कराएंगे।

6. गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जो शासकीय गारंटी दी जाती थी उस पर कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि एक्ट के हिसाब से विभाग शासन को शुल्क देगा।

7. केदारनाथ धाम में बनाए जा रहे एक मंजिले भवन को दो मंजिला बनाने की दी गई अनुमति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed