2025-09-12

आतंकियों के लिए अब त्राल में काल बनी सेना, मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर

रैबार डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना ने ज्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑल आउट अटैक शुरू कर दिया है। दो दिन पहले लश्कर के 3 आतंकियों को ढेर करने के बाद गुरुवार को सेना ने पुलवामा के त्राल में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी मार गिराए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में की है। ये तीनों पुलवामा जिले के ही रहने वाले थे।

जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है और सुरक्षाबलों ने इस बड़ी कार्रवाई में महज 48 घंटे में 6 लोकल आतंकियों को ढेर किया है। इससे पहले मंगलवार को लश्कर के मॉड्यूल के आतंकवादियों को ढेर किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने जिन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उनमें इन सभी के नाम शामिल थे। सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।

सेना की 15वीं कोर ने एक्स पर एक बयान में कहा, “15 मई, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ ने नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी गई। सर्चिंग के दौरान आतंकियों ने फायर की जिसके बाद मुठभेड़ हुई और तीन हार्डकोर आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

इस ऑपरेशन में ड्रोन की मदद से आतंकियों के छिपने की जगह को ट्रेस किया गया और फिर सेना ने सटीक निशानान लगाकर तीनों को ढेर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed