2025-06-13

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा गया हरिद्वार का टेलर, बठिंडा में पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिवार के तीन लोग हिरासत में

रैबार डेस्क:  भारत-पाकिस्तान तनाव व सीजफायर के बीच देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पंजाब पुलिस ने बठिंडा कैंट से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार शख्स रकीब पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था। आरोपी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के डोशनी गांव का रहने वाला है जो पिछले कई वर्षों से बठिंडा सैन्य छावनी में टेलर का काम कर रहा था। घटना के सामने आने के बाद हरिद्वार इंटेलिजेंस भी आरोपी के बैकग्राउंड को खंगाल रही है। आरोपी के घर में भी परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि राकिब के पिता इकबाल भी टेलरिंग का कार्य करते थे। 20 साल पहले वह काम के सिलसिले में भटिंडा गए थे। वह सेना के लिए वर्दी बनाते थे। इकबाल के पांच बेटे हैं। इनमें रईस सूरतगढ़, नासिर और नाजिम अमृतसर, आकिल इलाहबाद और राकिब बठिंडा में सेना के लिए वर्दी सिलने का कार्य करता है। चार साल पहले उसके पिता इकबाल की मौत हो गई थी। इसके बाद से वही वहां रहकर सारा काम संभाल रहा था।

बठिंडा एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि, उत्तराखंड के रुड़की (लक्सर) निवासी ये व्यक्ति बठिंडा कैंट में दर्जी का काम करता था। संदिग्ध गतिविधियों के चलते आर्मी पुलिस ने कैंट थाने से रकीब को गिरफ्तार किया है। कैंट थाने में विभिन्न धाराओं के तहत रकीब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को रकीब की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। तलाशी के दौरान उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े नंबर और सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के दोनों मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

उधर राकिब के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट है। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम द्वारा उसके परिवार के संबंध में जानकारी जुटाई गई।  पुलिस ने उसके परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। इसमें उसका भाई नाजिम चचेरा भाई फिरोज और भतीजा साहिब शामिल है। नाजिम अमृतसर में टेलरिंग का कार्य करता है। वह एक दिन पहले ही घर आया था। फिरोज भी रायवाला में टेलरिंग का कार्य करता है। जबकि भतीजा साहिब लंढौरा में सैलून चलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed