गंगोत्री हाइवे पर बड़ा हादसा, जाजल फकोट में कांवड़ियों का ट्रक पलटा, 3 की मौत 18 घायल
रैबार डेस्क : उत्तराखंड में सड़क हादसों में जिंदगी गंवाने का दुखद सिलसिला जारी है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच कांवड़ियों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 3 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक एक ट्रक कांवड़ियों को लेकर ऋषिकेश से हर्षिल की ओर जा रहा था। टिहरी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक सड़क से नीचे खाई में नहीं गिरा वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। ट्रक पलटने से उसमें सवार ज्यादातर कांवड़िए ट्रक के नीचे दब गए। हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हैं। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नरेंद्र नगर स्वास्थ्य केंद्र फकोट भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 5 कांवड़ियों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।
मृतकों का विवरण
विक्की पुत्र महेंद्र 30 वर्ष
सुनील सैनी पुत्र मिल चंद
संजय
