2024-05-04

गंगा की तेज धार में बही, हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आई 3 महिलाएं, सर्च अभियान जारी

3 women swept away in ganga river

रैबार डेस्क: हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आई तीन महिलाएं गंगा नदी (3 women swept away in ganga river) में बह गई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और एसडीआरएफ ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।

हरियाणा से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश आई एक युवती और दो महिलाएं हरिपुरकलां रायवाला में गीता कुटीर घाट पर स्नान करने के लिए गई थी। इतने में गंगा की तेज धारा में बह गई। रात को वह हरिपुरकलां में एक आश्रम में रुकी हुईं थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और एसडीआरएफ ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।

हरिपुरकलां के चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि बहने वालों के नाम कुसुम (36 वर्ष) पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुरकलां, सीमा (34 वर्ष) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर और कुमारी नेहा (24 वर्ष) पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर सभी निवासी सोनीपत(हरियाणा) है। घटना से उनके साथ आए स्वजनों में कोहराम मच गया।

तीनों रविवार सुबह तड़के करीब पांच बजे गीता कुटीर घाट पर नहाने के लिए पहुंची। इस जगह पर नदी का बहाव काफी तेज है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही नदी में उतरी बहाव की चपेट में आ गईं। सूचना पर रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एसडीआरएफ ने खोजबीन शुरू की है। अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed