2024-05-06

श्रीनगर डैम से छोड़ा गया पानी, उफान पर अलकनंदा, हरिद्वार में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा

river ganga upto danger lavel as sronagar dam release water

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लोगों की आफत बढ़ गई है। श्रीनगर में मंगलवार सुबह जीवीके बांध से 3000 क्यूमैक्स पानी छोड़ने के बाद अलकनंदा उफान पर है। इसके असर से हरिद्वार तक गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। श्रीनगर में कई घाट पानी में डूब गए हैं। इसके चलते देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार में अलर्ट किया गया है।

मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे श्रीनगर बांध में पानी बढ़ गया, जिसके चलते बांध प्रशासन को गंगा में पानी छोड़ना पड़ा। दोपहर तक उफनाती अलकनंदा के असर से देवप्रयाग में गंगा विकराल हो उठी। इसका असर हरिद्वार औऱ ऋषिकेश में देखने को मिल रहा है। यहां गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। एहतियात के दौर पर हरिद्वार और ऋशिकेश में घाट खाली कराए गए हैं। देवप्रयाग से लेकर हरिद्वार तक तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है। 

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समस्त अधिकारियों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed