2025-09-11

धराली आपदा: 4 लोगों की मौत, कई लापता, 20 लोगों का रेस्क्यू, आर्मी कैंप भी मलबे की चपेट में, हेल्पलाइन नंबर जारी

रैबार डेस्क: खीर गंगा में बादल फटने के बाद आए भीषण सैलाब ने उत्तरकाशी को हिलाकर रख दिया है। हादसे के बाद धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। हादसे में 4 लोगों के मारे जाने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। मुश्किल हालात के बीच सेना ने अब तक 20 लोगों का रेस्क्यू किया है। उधर हर्षिल घाटी में भारी बारिश से तबाही का मंजर है। सेना का कैंप भी बड़े बड़े बोल्डरों से पट गया है। हेलीपैड भी जलमग्न है। भागीरथी नदी प्रचंड वेग से बह रही है।

Cloudburst in Uttarkashi flood in Kheerganga many people buried under debris Watch Photos

जिलाधिकारी के मुताबिक खीरगंगा में आई बाढ़ से धराली बाजार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। हर्षिल हैलीपैड के आसपास के क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आईआरएस सिस्टम को सक्रिय किया।  सेना,एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, पुलिस, एम्बुलेंस 108, चिकित्सा दल एवं जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। भारी अतिवृष्टि से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर आए हुए है। जिससे मार्ग अवरुद्ध है।

Image

बादल फटने से आई आपदा के बाद अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने का अंदेशा है। लेकिन लगातार बारिश औऱ मलबे का बहाव रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है। खीरगंगा के बाद हर्षिल में सेना कैंप के पास बहने वाली तेलगाड़ भी उफान पर आ गई। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। सेना के कैंप के पास भी भारी मात्रा में बड़े बड़े बोल्डर और मलबा फैल गया।

हर्षिल पीएचसी, भटवाड़ी पीएचसी, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल में भी अतिरिक्त बेड रिजर्व कर दिए गए हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से 02 एमआई हेलीकॉप्टर तथा 01 चिनूक हेलीकॉप्टर के लिए वायु सेना को अनुरोध पत्र भेज दिया गया है। यूकाडा के 02 हेलीकॉप्टर भी राहत और बचाव कार्यों के लिए भेजे जाने हेतु तैयार हैं। मौसम अनुकूल होने पर वायु सहायता पहुंचाई जाएगी। सड़कों को खोलने के लिए सभी आवश्यक संसाधन भेजे गए हैं। जहां-जहां भी सड़क मार्ग बाधित हैं, उन्हें जल्द से जल्द खोलने के निर्देश राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से दिए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी 01374.222722, 7310913129, 7500737269

टॉल फ्री नं0-1077, ई0आर0एस0एस0 टॉल फ्री नं0-112

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र,  देहरादून

0135.2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404

टॉल फ्री नं0-1070, ई0आर0एस0एस0 टॉल फ्री नं0-112

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed