2024-04-19

अल्मोड़ा: थॉट इंटरनेशनल फाउंडेशन की समान्य ज्ञान क्विज में ग्रामीण क्षेत्रों के 400 बच्चों ने किया प्रतिभाग

रैबार डेस्क:  अल्मोड़ा के दूर दराज के गावों में थॉट इंटरनेशनल फाउंडेशन बचत्चों को समान्य ज्ञान के प्रति जागरुक कर रहा है। इसी क्रम में  संस्था ने लोद घाटी के सुकराड़ में समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 400 बच्चों ने भाग लिया। 400 kids participated in general knowledge quiz in almora

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन से अभिभावक भी खुश नजर आए। उनका कहना है कि इसेस बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और उनका ज्ञानार्जन हो सकेगा। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेरणा भंडारी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज, द्वितीय स्थान हिमानी बजेठा राजकीय इंटर कालेज, दड़मिया, तृतीय स्थान पर कुमारी बबीता सरस्वती शिशु मंदिर, झुपुलचौरा रही। 5वीं से 8वीं तक जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कमलेश टंगड़िया कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल सोमेश्वर, द्वितीय करन मेहरा सरस्वती शिशु मंदिर झुपुलचौरा, तृतीय स्थान पर प्रियंका नेगी सरस्वती शिशु मंदिर, झुपुलचौरा रही।

इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के मुख्य प्रशिक्षक दीपक मेहरा, कैलाश सिंह भंडारी, धीरज पांडे, शिक्षक गिरीश आगरी, भुवन नेगी, डॉ सुनीता जोशी,  डॉ अपर्णा सिंह, पंकज भट्ट, बासंती आर्या, हरीश भंडारी, संतोष जोशी, जगत भंडारी, राहुल बोरा, कैलाश बोरा, राहुल राणा, दीवान कैड़ा, विराट नेगी, शंकर भंडारी, शंकर मेहरा, राजेन्द्र नेगी, दीपक गोस्वामी, चंदन भंडारी, चांस बोरा, ललित भंडारी, मनीषा मठपाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed