चौखुटिया जा रही बस ढिकुली में पलटी, 6 लोग घायल, ऑटो बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

रैबार डेस्क: सोमवार को रामनगर से चौखुटिया जा रही बस ढिकुली के पास पलट गई। जिससेस 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को रामनगर उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में बस सड़क से दूसरी तरफ पलट गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 7:20 पर बस (UK04PA0430) चौखुटिया के लिए निकली थी। बस जब 7:45 के आसपास ढिकुली पहुंची तभी सामने से एक ऑटो आ आ रहा था और उसके पीछे जिप्सी थी। बस चालक प्रताप सिंह ने ऑटो को बचाने के चक्कर में बस को सड़क से नीचे उतार दिया। मिट्टी गीली होने की वजह से बस का टायर दस गया जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 10 यात्री सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों ने मदद करते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर अस्पताल भिजवाया।
हादसे में राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, ऋतिक, नरेश पाल और चालक प्रताप सिंह घायल हो गए। जबकि एक युवक मामूली रूप से घायल था जो उपचार के बाद अपने गंतव्य को चला गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया ऑटो को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। हादसे के कर्म की जांच की रही है।
ऋषिकेश चंबा मार्ग पर स्कूटी पर गिरा बोल्डर, एक की मौत एक घायल
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैमुंडा जंगलात चौकी के पास दर्दनाक हादसा हुआ। पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसको प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। हादसा रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। हादसे में स्कूटी चालक 25 वर्षीय अंकित जैन पुत्र राजेश कुमार जैन निवासी फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक अंकित जैन के साथ स्कूटी पर सवार अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे राजमार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र फकोट पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।