उत्तरकाशी: गंगोत्री जा रहे यात्रियों की बस सड़क पर पलटी, 8 यात्री घायल, सभी सुरक्षित

रैबार डेस्क: गंगोत्री हाइवे पर शुक्रवार को बडा हादसा हो गया। मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस नालूपानी के हेयरपिन बैंड के पास सड़क पर पलट गई, जिससे 29 यात्री घायल हो गए। 8 यात्रियों को ज्यादा चोटें आई हैं जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री बस संख्या UK13PA-0085 में सवार होकर गंगोत्री धाम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान करीब 10.30 बजे नालूपानी के हेयरपिन बैंड पर बस सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे खाई की तरफ नहीं फिसली वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 व पुलिस हाइवे पैट्रोल के माध्यम से पीएचसी डुण्डा पहुंचाया गया। तीर्थ यात्री श्री यमुनोत्री धाम से दर्शन कर बस से श्री गंगोत्री धमा की ओर जा रहे थे।

हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे। जिसमें 29 तीर्थयात्री घायल हो गए। 8 लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बस चालक व परिचालक मौके से फरार हैं। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर से स्पीड कम करने की गुहार लगाई लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।