2024-05-04

छिनका भूस्खलन: 12 घंटे में भी नहीं खुल पाया बद्रीनाथ हाईवे, 6 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे 8000 यात्री

रैबार डेस्क: गुरुवार सुबह हुए भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाइवे दिनभर की मशक्कत के बाद भी खुल नहीं पाया है। छिनका के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया था। सुबह नौ बजे से जेसीबी की मदद से मार्ग खोलने की कोशिशें थी लेकिन रुक रुक कर मलबा आने से मार्ग नहीं खुल पाया। रात तक के लिए काम रोक दिया गया है।इस वजह से बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है जिसमे करीब 4000 यात्री फंसे हुए हैं।

बीती रात हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर छिनका में भूस्खलन हो गया। इस दौरान हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हाईवे के दोनों ओर यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। सेना के जवान भी जाम में फंसे हैं।देर शाम तक भी वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। जिससे हाईवे के दोनों ओर करीब 8000 तीर्थयात्री फंसे हैं जो हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

चमोली पुलिस का कहना है कि पहाड़ी से काफी मलबा आने के कारण आज मार्ग का खुल पाना संभव नहीं है। अत: आप सभी श्रद्धालुओं/यात्रियों से अनुरोध है कि आप जहां मौजूद है वहीं पास में होटल/धर्मशाला आदि में समय से रूकने की व्यवस्था कर लें। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम, जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों में रोक लिया गया है। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को पानी की बोतलें और बिस्कुट दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed