2024-04-30

24 घन्टे खुले रहेंगे होटल,रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय की दुकानें, और ठेके, टूरिस्ट की सुविधाओं के लिए बड़ा फैसला

Food stores liquor shops to open 24 hours in new year

रैबार डेस्क: नए साल के मौके पर उत्तराखंड में टूरिस्ट की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। सभी प्रमुख टूटिस्ट डेस्टिनेशन के आसपास अधिकतर होटल की बुकिंग फुल चल रही है। ऐसे में टूरिस्ट को खाने पीने की कोई दिक्कत न हो इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नए आदेश के मुताबिक 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट, चाय की दुकानें व खाने पीने की दुकानों को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। इसके अलावा उक्त तिथियों में शराब की दुकानों को भी 24 घंटे खुला रखने के निर्देश जारी हुए हैं। hotel, restaurants, tea shops, liquor shops to open 24 hours on peak tourist footfall

पर्यटन विभाग के आदेश के मुताबिक नव वर्ष के दृष्टिगत राज्य में पर्यटकों की अत्याधिक संख्या में आने की संभावना के चलते उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के सभी होटल रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खाने पीने की दुकानों को 24 घंटे खुला रखने के लिए इस शर्त के साथ अनुमति दी गई है कि सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। 2 दिन पहले हिमाचल सरकार ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया था।


यही नहीं टूरिस्ट की सुविधा के दृष्टिगत 2 जनवरी तक शराब की दुकानों को भी 24 घंटे खुला रखने के निर्देश जारी हुए हैं। आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक नव वर्ष 2023 के दृष्टिगत समस्त एफ०एल०-6 सी /7/7 सी अनुज्ञापनों को दिनांक 30.12.2022 से 02.01.2023 तक पर्यटन विभाग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित (पर्यटन विभाग द्वारा जारी समयावधि) तक खुले रखने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि पर्यटन उत्तराखंड की रीढ़ है। कोरोना के दंश के बाद इस बार न्यू ईयर पर टूरिस्ट प्लेस में काफी चहल पहल देखी जा रही है। पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए यह अच्छा संकेत है। इस लिहाज ने सरकार का ताजा आदेश न सिर्फ टूरिस्ट की सुविधाओं को को ध्यान में रखते हुए अहम माना जा रहा है बल्कि टूरिज्म से आय बढ़ाने में भी कारगर साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed