सतपुली में बड़ा हादसा: नयार नदी में नहाने गए 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

Boy drowns in Nayar river uttarakhand raibar
सतपुली (पौड़ी): जिले की सतपुली (Satpuli तहसील में पूर्वी नयार नदी (Nayar River) में नहाने गए एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत (Boy drowns ) हो गई। इस घटना के बाद युवक के गांव में मातम पसरा है।
जानकारी के मुताबिक कल्जीखाल ब्लॉक के नगर गांव के रहने वाला 19 वर्षीय अमन असवाल कुछ सतपुली पुल के नीचे नहाने गया था। अचानक वह डूबने लगा स्थानीय निवासियों ने जब यह देखा तो पुलिस को सूचित किया। करीब एक घण्टे तक एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया जिसके बाद नदी से अमन का को निकाला गया। एसडीआरएफ के जवानों ने पम्पिंग देकर युवक को बचाने का पूर्ण प्रयास किया। उसके बाद युवक को 108 के माध्यम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने उसके मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस अगर थोड़ा जल्दी पहुंच जाती तो युवक की जान बच सकती थी। इस घटना के बाद युवक के गांव नगर गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा है।