2024-05-02

बेरोजगार युवा कर लें तैयारी, रोजगार के मौके अपार, जल्द आने वाली हैं 7300 भर्तियां, 3 साल में 10 हजार सरकारी नौकरियां मिली

uttarakhand 7300 vacancies soon uttarakhand raibar

uttarakhand 7300 vacancies soon uttarakhand raibar

6500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी। अक्टूबर से 7300 पदों पर भर्ती प्रकिय्रा होगी शुरू।

2017 से अब तक विभिन्न आयगों से 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां।

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के बेरोजगार युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही राज्य़ में विभिन्न पदों पर करीब 7300 भर्तियां (Recruitment) होने वाली हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने सोमवार को राज्य में रोजगार सृजन और अब तक दिए गए रोजगार (Employment) के विषय पर गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में बताया गया कि 2017 से अब तक विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की गई जबकि करीब साढ़े 6 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है।

मुख्यमंत्री ने रोजगार की समीक्षा बैठक में भर्तियों को लेकर टाइम टेबल तय करने को कहा। सीएम ने कहा कि एक जैसी प्रकृति के पदों के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाए। सीएम ने साफ कहा कि रिक्त पदों पर 6 माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जाए। बैठक में जानकारी मिली कि जल्द ही राज्य के युवाओं को करीब 7300 पदों पर भर्ती के अवसर मिलने वाले हैं।

उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा चयन बोर्ड अगले महीने यानी अक्टूबर से 7,296 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। आगे हम बता रहे हैं आपको कि कहां कहां नौकरियों के अवसर आने वाले हैं।

लोकसेवा आयोग में 1145 भर्तियां

उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 2017 से वर्तमान तक 3047 पदों पर चयन किया गया जबकि 1145 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। यह चयन प्रक्रिया इसी वित्तीय वर्ष में पूरी कर ली जाएंगी। आयोग ने इस वर्ष विभिन्न पदों के लिए टाइम टेबल बना लिया है। इसके अनुसार चयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

एसएसएससी में 4800 भर्तियां

युवाओँ को नौकरी के सबसे ज्यादा मौके उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मिलने वाले हैं। आयोग द्वारा 2017 से 6 हजार पदों पर चयन किया गया है। आयोग द्वारा 7300 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत करीब 2500 पदों के लिए पिछले महीनों विज्ञप्ति निकाली गई है। जबकि अक्टूबर में 4800 अन्य पदों के लिए भी विज्ञप्ति आएंगी। आयोग द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाएं कोरोना केकारण लटकी रहीं। ये परीक्षाएं अक्टूबर से दिसंबर तक पूरी करा ली जाएंगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग सहायक कृषि अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल, आबकारी सिपाही, हाईकोर्ट के टाइपिस्ट आदि की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू करेगा।

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड 1351 भर्तियां

उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा.डीएस रावत ने बताया कि 2017 से अभी तक कुल 1282 का चयन किया गया। बोर्ड को वर्तमान में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, चिकित्साधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, रेडियोग्राफिक्स, राजकीय मेडिकल कालेजों में विभिन्न तकनीशियन के पदों सहित कुल 1351 पदों के अधियाचन प्राप्त हैं। इन पर चयन प्रकियाएं 6 महीने के भीतर पूरी कर ली जाएंगी।  

2017 से वर्तमान तक डीपीसी यानि संविदा के तहत विभिन्न विभागों में कुल 2647 पदों पर चयन किया गया है। जबकि 219 पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया चल रही है। उपनल में गैर सैनिक आश्रितों के लिए भी नौकरी के अवसर खुलने से इसमें और बढ़ोतरी होगी।

स्टाफ नर्स के 1020 पद मंजूर

उत्तराखंड सरकार ने स्टाफ नर्स के 1020 पदों को मंजूरी दे दी है। आईपीएचएस मानकों के तहत लगभग सभी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के नए पद स्वीकृत किए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। आदेश के अनुसार 1020 में से 156 पद सरकारी अस्पतालों में बन रहे आईसीयू के लिए होंगे। जबकि 36 पद ब्लड बैंकों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

देहरादून जिले में स्टाफ नर्स के 88 पद, पौड़ी में 93, अल्मोड़ा में 104, नैनीताल में 123, पिथौरागढ़ में 61, यूएसनगर में 76, बागेश्वर मे 30, चम्पावत में 48, हरिद्वार में 54, चमोली में 37, रुद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 46, टिहरी जिले के लिए 33 पद मंजूर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed