देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी, कल बंद रहेंगे स्कूल

रैबार डेस्क: मानसून ने पूरे उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक में अपरा तफरी मचाई है। इसे देखते हुए देहरादून जिले में गुरुवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल की चेतावनी के बाद जिले में 1 से 12 वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। 10 जुलाई को देहरादून जनपद में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है, जिससे जन-जीवन प्रभावित होने का खतरा है।
जिलाधिकारी ने मंगलवार शाम एक आपात आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि भारी वर्षा के कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी शिक्षण संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सरकारी और निजी सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

गौरतलब है कि देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर तेज वर्षा हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव, भूस्खलन और आवागमन में बाधा जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। ऐसे में जिला प्रशासन का यह निर्णय एहतियाती कदम के रूप में देखा जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।