तोता घाटी में खाई में गिरा पिकअप वाहन, 3 युवकों की मौत,36 घंटे बाद निकाले गए शव
रैबार डेस्क: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर तोता घाटी में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। पेंट और पुट्टी लेकर गोपेश्वर जा रहा पिकअप वाहन देर रात खाई में गिर गया जिससे 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद 36 घंटे बाद खाई से निकाला गया।
देवप्रयाग थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि डोईवाला, देहरादून निवासी बबली कौर ने सोमवार सुबह पुलिस चौकी बछेलीखाल में आकर सूचना दी कि उनका पुत्र मोहन सिंह उम्र 25 वर्ष पिकअप चालक/वाहन स्वामी प्रवीण राठौर उम्र लगभग 25 वर्ष, और ताराचंद्र उम्र लगभग 24 वर्ष दिनांक 25 अक्टूबर की रात्रि एशियन पेंट्स के गोदाम, कुआवला, देहरादून से पेंट की बाल्टियां और पुट्टी के कट्टे लेकर गोपेश्वर के लिए निकले थे। उन्हें 26 की सुबह गोपेश्वर पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। बबली कौर ने बताया कि कल सुबह से उनका बेटा मोहन फोन नहीं उठा रहा था और अब उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने बताया कि लालतप्पड़ चौकी से बेटे की अंतिम लोकेशन साकनीधार के आस-पास आई थी, जिसके बाद वह तलाश में यहां आई हैं।
सूचना पर पुलिस चौकी बछेलीखाल से चौकी प्रभारी एसआई दीपक लिंगवाल मय फोर्स और परिजनों के साथ साकनीधार पहुंचे। लोकेशन पर कोई नहीं मिला, जिसके बाद तलाश करते हुए टीम कोडियाला की तरफ बढ़ी। रास्ते में तोता घाटी के पास दो पैराफिट टूटे हुए मिले। नीचे खाई की तरफ देखने पर पेंट और पुट्टी का सामान बिखरा हुआ मिला, साथ ही लगभग 250 मीटर गहरी खाई में एक पिकअप वाहन और उसके हिस्से-पुर्जे दिखाई दिए। जिस पर एसडीआरएफ को तत्काल मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद रेस्क्यू और सर्चिंग अभियान चलाया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद खाई से तीनों व्यक्तियों के शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान उपरोक्त तीनों लापता युवकों के रूप में हुई है।
मृतकों का विवरण
मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, देहरादून।
प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी डोईवाला, देहरादून (चालक/वाहन स्वामी, पिकअप
ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (उम्र लगभग 24 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा माजरी ग्रांट, थाना डोईवाला, देहरादून।
