इगास पर्व पर रुद्रप्रयाग के आपदा पीड़ितों के बीच पहुंचे सीएम धामी, बुजुर्ग मां ने अपने हाथ से खिलाया खाना
रैबार डेस्क : लोकपर्व इगास के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और प्रभावितों के बीच बैठकर उनका दर्द साझा किया। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
इस दौरान आपदा पीड़ितों के बीच बैठकर मुख्यमंत्री ने वहीं चाय पी और प्रबावितों के साथ बैठकर भोजन किया। सीएम ने माताओं-बहनों से मिलकर उन्हें फल एवं उपहार भेंट किए और हर संभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने राहत व पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनका दौरा जनता से जुड़ाव और संवेदनशीलता की मिसाल रहा।
बूढ़ी मां ने सीएम को कराया भोजन
इस दौरान एक आपदा पीड़ित बुजुर्ग महिला मुख्यमंत्री को अपने हाथों से भोजन कराती नजर आई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये क्षण मेरे जीवन के अत्यंत भावुक और हृदय को द्रवित करने वाले रहे। एक पुत्र की भाँति माताओं से मिले आशीर्वाद और बहनों के अटूट विश्वास से भरी उम्मीदों ने देवभूमि उत्तराखंड के सर्वस्पर्शी और सर्वांगीण विकास हेतु आजीवन समर्पित रहने के लिए नई ऊर्ज़ा से भर दिया।


