2025-12-12

शादी से घर जाने के लिए कार में बैठे ही थे कि कार खाई में लुढ़क गई, 3 की मौत, 2 घायल

रैबार डेस्क: चमोली के देवाल ब्लॉक में गुरुवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई  जबकि दो लोग घायल हैं। ये हादसा तब हुआ जब शादी समारोह में आए लोग अपने घर जाने के लिए वाहन में बैठे और अचानक कार अनियंत्रित होकर तेजी से खाई में गिर गई।

जानकारी के अनुसार चौड़ गांव से कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने मोपाटा आए थे। शादी समारोहके बाद लोग एक किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे। लेकिन जैसे ही लोग कार में बैठे कार अचानक तेजी से नीचे की ओर खाई में गिर गई। किसी को कुछ भी समझ नहीं आया। इस हादसे में दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में दम तोड़ा। वहीं एक युवती समेत दो घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

दुर्घटनाग्रस्त हुई इकोस्पोर्ट फोर्ड (UP15-BF-9963) कार मालिक का नाम नारायण सिंह पुत्र गोविन्द सिंह है। उन्होंने शादी में जाते कार को ढलान पर न्यूट्रल में खड़ा कर हैंडब्रेक लगाया था। लेकिन अचानक हुए इस हादसे से कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

मृतकों के नाम

1.मोहिनी देवी पत्नी मानसिंह, निवासी कोटेरी चौड़, आयु 42 वर्ष

2.बसंती देवी पत्नी कुंवर सिंह, निवासी चौड़, आयु 35 वर्ष

3.भजन सिंह पुत्र बादर सिंह, निवासी चौड़, आयु 62 वर्ष

घायल

4. ज्योति पुत्री गंगा सिंह, निवासी कोटेड़ा, आयु 23 वर्ष

5. खिलाफ सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी चौड़, आयु 65 व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed