सांसद बलूनी के प्रयासों से देहरादून पहुंचे ऑक्सीजन के 100 सिलेंडर, जरूरतमंदों में होंगे वितरित

रैबार डेस्क: कोरोना से लड़ने में उत्तराखंड (Corona in Uttarakhand) को नया हौसला मिला है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) के विशेष प्रयासों से ऑक्सीजन के 100 सिलेंडर (oxygen cylinder) देहरादून पहुंच गए हैं। इन्हें मांग के आधार पर जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।
सांसद बलूनी ने अपने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से गुजरात से ऑक्सीजन सिलेंडर का एक ट्रक मंगवाया था। जो आज देहरादून पहुंचा है। इसे जिला प्रशासन के सुपुर्द किया गया है। इस ट्रक में ऑक्सीजन के 100 बड़े सिलेंडर हैं जिन्हें जरूरतमंदों को दिया जाएगा। सांसद बलूनी ने कहा है कि वे राज्य के लिए आगे भी और सिलेंडर की व्यवस्था के प्रयास करेंगे।

बलूनी ने फेसबुक पर लिखा है…
मित्रों, मेरे शुभचिंतकों और साथियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों का सहयोग उत्तराखंड के लिए किया गया था। आज प्रातः सिलेंडरों का ट्रक कच्छ, गुजरात से चलकर देहरादून जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है। राज्य सरकार द्वारा मांग के आधार पर इनका वितरण किया जायेगा।इस समय बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए इन सिलेंडरों का ख़ासा उपयोग है। ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग को देखते हुए मेरा प्रयास है कि मैं और भी सिलेंडरों की व्यवस्था कर सकूँ, जिसके लिए मेरा प्रयास जारी है। सिलेंडर निर्माण करने वाली कंपनियां दिन रात काम करके डिमांड पूरी करने का प्रयास कर रही हैं। अपेक्षा है कि शीघ्र ही अतिरिक्त सिलेंडरों की व्यवस्था हो जाएगी।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सांसद बलूनी ने चर्चा की थी। जिसमें सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी का हवाला दिया था। इसके बाद सांसद बलूनी निजी संपर्कों से सिलेंडर की व्यवस्था में जुट गए थे।