2025-09-12

पोस्टरों में पूछ रही बच्ची, मम्मी मेरे पापा कौन? द्वाराहाट में मची सियासी खलबली

रैबार डेस्क:  विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। द्वाराहाट की सड़कों और गलियों की (Poster Goes viral In Almora, Mummy mere papa kaun) दीवारों पर लगे इस पोस्टर ने हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में एक बच्ची को मां की गोद में दिखाया गया है, जिस पर लिखा है, मम्मी मेरे पापा कौन? ऐसे में कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।

दरअसल द्वाराहाट विधानसभा बीजेपी विधायक महेश नेगी का क्षेत्र है। महेश नेगी पर यौन शोषण के आरोप लगे थे। हालांकि कोर्ट ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन कोर्ट के फैसले के ठीक बाद द्वाराहाट में इस तरह के पोस्टरों से सनसनी है। द्वाराहाट में कफड़ा जालली, मुख्य बाजार और कई स्थानों पर इस प्रकार का पोस्टर देखा गया जिस पर एक मां और मां की गोद में बच्चा दिखाया गया है और लिखा गया है की मम्मी मेरा पापा कौन, ऐसे में कैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।

खास बात ये है कि पोस्टर में न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम है और न ही मुद्रक का नाम है। ऐसे में किसमने पोस्टर लगाया ये भी साफ नही हो पा रहा। चुनाव से ठीक पहले द्वाराहाट में इस तरह के पोस्टरों से खलबली है। कोर्ट के फैसले के बाद महेश नेगी के मुद्दे पर विपक्ष शांत था, लेकिन अचानक इस पोस्टर से सरगर्मियां बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed