2024-04-29

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ राहुल भैजी आला, सियासत ही सही, लोकभाषाओं को मिल रहा सम्मान

rahul bhaiji aala

रैबार डेस्क :  परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत गढ़वाली में करके उत्तराखंडियों को लुभाने की कोशिश की। कांग्रेस भी अब इसी फंडे पर चल रही है। (Twitter trend in garhwali rahul bhaiji aala) परेड ग्राउंड में 16 दिसंबर को प्रस्तावित राहुल गांधी की रैली के लिए राहुल भैजी आला ट्रेंड कराया जा रहा है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सियासत के बहाने ही सही, हमारी लोकभाषाओं को सम्मान मिलना सुखद अनुभव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी उत्तराखंड आते हैं, गढ़वाल क्षेत्र में गढ़वाली और कुमाऊं में कुमाउंनी भाषा में अपना संबोधन शुरू करते हैं। पीएम के इन पंक्तियों को लोग हाथोंहाथ लेते हैं और उन्हे लोकभाषाओं का सम्मान करने के लिए साधुवाद भी देते हैं। कांग्रेस भी इस फंडे को भली भांति समझ चुकी है। हालांकि इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि परेड ग्राउंड में राहुल गांधी गढ़वाली में संबोधन शुरू करेंगे। लेकिन कांग्रेस ने उनके दौरे से पहले गढ़वाली में राहुल भैजी आला हैश्टैग चलाकर माहौल बनाने की कोशिश की है।

उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से ट्विटर और फेसबुक पर #राहुल_भैजी_आला हैश्टैग चलाया जा रहा है, जिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखेन को मिल रहा है। कांग्रेस नेता हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई लोगों ने इस हैश्टैग के साथ पसोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। फेसबुक पर इस हैश्टैग के साथ हजारों पोस्ट दिख रही हैं। ट्विटर पर #राहुल_भैजी_आला हैश्टैग के साथ करीब 7000 ट्वीट्स हो चुके हैं।

आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली होने जा रही है इसकी तैयारियों में कांग्रेस के तमाम नेता लगातार जुटे हुए है सभी की कोशिश यही है कि ज्यादा से ज्यादा आम जनता राहुल गांधी की रैली को सुनने पहुंचे इसके लिए हर तरीके से जोर कांग्रेसी लगा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed