CM धामी के फेसबुक पेज पर भी हैकरों की नजर, क्लेमेंटाउन थाने में एफआईआर दर्ज

रैबार डेस्क: हाई प्रोफाइल लोगों के सोशल मीडिया भी हैकरों से सुरक्षित नहीं हैं। दो दिन पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। उधर उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया टीम से जुड़े एक व्यक्ति का फेसबुक पेज हैक किया गया। ऐसी शंकाएं जताई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (facebook page of cm dhami’s social media cordinator hacked) के फेसबुक पेज को हैकरों ने हैक करने की कोशिश की। इस बाबत साइबर सेल में एफआईआर भी दर्ज करा ली गई है।

मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया टीम से जुड़े पारितोष सेठ ने क्लेमेंटाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि 6 अप्रैल को उका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया। हालांकि फेसबुक टीम से बातचीत के बाद पेज रिकवर हो गया। पारितोष सेठ का कहना है कि न केवल उका पेज हैक किया गया बल्कि सीएम धामी के समर्थन में चलाए जा रहे दो तीन अन्य पेज भी हैक किए गए हैं। चूंकि वे मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया टीम से जुड़े हैं, लिहाजा ये अंदेशा है कि हैकर्स की नजर सीएम धामी के फेसबुक पेज पर रही होगी। इसलिए सतर्कता बरतते हुए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है।