2024-04-26

गजब हो गया, लहसुन, मूंगफली की शौकीन पहाड़ की मुर्गी ने एक दिन में दिए 31 अंडे, हर कोई हैरत में

hen produced 31 eggs in a day bizzare incident

रैबार डेस्क:  एक कहावत है, घर की मुर्गी दाल बराबर। लेकिन पहाड़ के एक मुर्गीपालक के साथ तो चमत्कार ही हो गया। आप यकीन नहीं करेंगे, एक मुर्गी ने एक ही दिन में सुबह से लेकर शाम तक एक के बाद एक 31 अंडे दिए। यही नहीं तीन दिनों के भीतर उसी मुर्गी ने 44 अंडे दे दिए। ये चमत्कार हुआ अल्मोड़ा के भिकियासैंण में। इस चमत्कारिक घटना के बाद पशुपालन विभाग की टीम भी मुर्गी को देखने गांव में गई है। in a bizzare incident hen produced 31 eggs in a single day

दरअसल अल्मोड़ा के भिकियासैंण ब्लॉक के बसोट गांव निवासी गिरीश चंद्र बुधानी ने बच्चों के कहने पर दो मुर्गियां पाली हैं। गिरीश के मुताबिक उन्होंने बेचने के लिए मुर्गियां नहीं पाली हैं, बल्कि बच्चों के कहने पर शौक के लिए पाली हैं। आमतौर पर उनकी मुर्गी एक या दो अंडे देती थी। लेकिन रविवार का दिन गिरीश चंद्र के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। रविवार के दिन सुबह के समय मुर्गी ने 4 अंडे दिए। थोड़ी देर बाद मुर्गी ने फिर से अंडे दिए तो गिरीश चंद्र की खुशी और आश्चर्य का ठिकाना न रहा। मुर्गी हर घंटे अंडे देने लगी। शाम होते होते गिरीश ने कुल अंडों की गिनती की तो 31 अंडे हाथ लगे।

गिरीश चंद्र बताते हैं कि पिछले तीन चार दिनों में मुर्गी लगातार अंडे दे रही है। शनिवार को 5 अंडे दिए जबकि रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31 अंडे दे दिए। यही नहीं सोमवार को भी मुर्गी ने 6 अंडे दिए। मंगलवार को भी मुर्गी ने 2 अंडे दिए। गिरीश चंद्र बताते हैं कि उनकी मुर्गी बिल्कुल स्वस्थ है। मुर्गी मूंगफली औऱ लहसुन खाने की शौकीन है।

आपने सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी जरूर सुनी होगी लेकिन यहां हकीकत में 31 अंडे देने वाली मुर्गी का किस्सा सबको हैरान कर रहा है। बहरहाल गिरीश चंद्र की मुर्गी इन दिनों में चर्चा में है। हर कोई इस बात से हैरान है कि मुर्गी एक दिन में 31 अंडे कैसे दे सकती है। ये सामान्य विज्ञान है या चमत्कार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed