2025-03-26

38th National Games: उत्तराखंड को वुशु में मिला पहला गोल्ड, कलारीपयट्टू में सिद्धि बडोनी ने जीता सिल्वर

रैबार डेस्क: 38वें राष्ट्रीय खेल जैसे जैसे आगे बढ़ते जा रहे हैं, उत्तराखंड के एथलीट भी दमखम दिखा रहे हैं। गुरुवार को उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल हासिल हुआ। वुशु प्रतियोगिता में अचोम तपस ने उत्तराखंड को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। वुशु में ही उत्तराखंड के विशम कश्यप ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं बुधवार देर शाम कलारीपयट्टू में सिद्धि बडोनी ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

मेडल टैली में उत्तराखंड के पास अब तक  कुल 4 मेडल हो चुके हैं, जिसमें से 3 मेडल वूशु में आए हैं। गुरुवार को वुशु की ताओलू स्पर्धा में अचोम तपस ने दिलाया। अचोम मूल रूप से मणिपुर के इंफाल के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से देहरादून में इंफो एंड टेक्नो सोल्यूशन कंपनी में कार्यरत हैं। अचोम के पिता अचोम इरावंत सिंह सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और मां अचोम ब्रोजेश्वरी देवी गृहिणी हैं। गुरुवार को ही विषम कश्यप  ने Taijiquan Taolu स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर  मेडल टैली में उत्तराखंड को आगे बढ़ाया।

उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर अचोम गदगद हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अधिक से अधिक युवाओं को वुशु स्पर्धा की तकनीक सीखनी चाहिए, ताकि उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें।

उधर बुधवार शाम को नेशनल गेम्स में रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में कलारीपयट्टू खेल हुए। कलारीपयट्टू चुवाडुकल महिला वर्ग में आज उत्तराखंड की सिद्धी बड़ोनी ने रजत पदक जीता । सिद्धी उत्तराखंड सचिवालय में संयुक्त सचिव संतोष बड़ोनी की बेटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed