अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, हादसे के वक्त विमान में 242 यात्री थे सवार

रैबार डेस्क: अहमदाबाद से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान उड़ान भरने के चंद सेकेंड बाद अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जैसे ही अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी, कुछ ही देर बाद आसमान में तेज आवाज सुनाई दी और इसके बाद विमान गोते खाते हुए जमीन से जा टकराया। हादसे कीजगह पर आग और काले धुएं का गुबार दिख रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियाँ, पुलिस बल और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल घायलों की संख्या या हताहतों के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
विमानन मंत्रालय और DGCA की टीम भी मौके पर रवाना हो चुकी है। डीजीसीए के बयान के मुताबिक अहमदाबाद से लंदन के गैटिक जा रहा एयर इंडिया का B787 एयरक्राफ्ट संख्या AI-171 गुरुवार को टेकऑफ के फौरन बाद अहमदाबाद में क्रैश हो गया। हादसे के समय प्लेन में 12 क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के अनुसार विमान ने अहमदाबाद एय़रपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर रनवे संख्या 23 से उड़ान भरी थी और उड़ान भरते ही एटीसी को इमरजेंसी कॉल की थी। लेकिन जैसले ही एटीसी ने विमान से संपर्क साधा उधर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। विमान एय़रपोर्ट से बाहर निकलते ही निर्माणाधीन इमारत से टकराकर गिर गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तैनात किया गया है। राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और धारपुर व मेघानीनगर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर विमान दुर्घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें दुर्घटनास्थल से उठता धुएं का भयावह गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता है। लोग इस हादसे को लेकर चिंतित हैं और राहत व सुरक्षित बचाव की प्रार्थना कर रहे हैं। फिलहाल विमान के क्रैश होने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी तकनीकी खराबी या अन्य कारण की पुष्टि नहीं की गई है।