2024-05-06

दिल्ली पर सबकी नजर, तीरथ ने ‘टिहरी वाले टेलर’ संग किया डिनर

CM tirath in delhi

रैबार डेस्क: सीएम तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे से भले ही चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन तीरथ का एक और पक्ष है जो बहुत कम लोगों को पता है। सरल सहज स्वभाव के धनी तीरथ सीएम पद पर पहुंचने के बाद भी उन लोगों को नहीं भूलते जो उनसे दिल से जुड़े हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं मूल रूप से टिहरी के रहने वाले साहब सिंह नेगी। नेगी लंबे समय से सीएम तीरथ ( CM Tirath in Delhi) के डिजायनर रहे हैं। इस बार जब दिल्ली में सीएम डेरा डाले थे तो उन्होंने साहब सिंह को अपने आवास पर डिनर के लिए बुलाया और आत्मीयता से उनसे बात की।

आपको सीएम तीरथ की वो तस्वीर याद होगी, जब उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी। इस दौरान उन्होंने जो सदरी पहनी हुई थी, वो उनके लिए साहब सिंह नेगी ने खासतौर से तैयार की थी। साहब सिंह सीएम तीरथ को काफी समय से जानते हैं। वो दिल्ली में टेलर मास्टर हैं। और जब से सीएम तीरथ को जानते हैं, उनके कपड़े वही सिलते हैं। तीरथ जब भी दिल्ली जाते हैं, साहब सिंह उनके लिए कुछ न कुछ नया सिलते हैं। इसलिए दिल्ली में व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद बुधवार को सीएम तीरथ ने साहब सिंह को अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए बुलाया।

साहब सिंह नेगी मूल रूप से टिहरी जिले के धारमण्डल क्षेत्र में पटुड़ी गांव के रहने वाले हैं। 80 के दशक में वो रोजगार की तलाश में दिल्ली आए और टेलरिंग का काम सीखा। उनके हुनर को पहचान मिलने लगी। आज दिल्ली के हौजखास जैसे पॉश इलाके में उनकी दुकान है, जहां बड़े बड़े लोग उनसे अपने कपड़े सिलवाने आते हैं। सीएम तीरथ भी उनके खास ग्राहकों में से एक हैं। या यूं कहें कि ये ग्राहक से बढ़कर आत्मीयता का रिश्ता बन चला है। साहब सिंह नेगी को सीएम के कपड़ों की पसंद, डिजाइन, साइज हर चीज का बारीकी से पता है। तभी तो उन्होंने शपथ लेते वक्त सीएम के लिए सदरी का खास तोहफा भेजा और सीएम ने अपने खास दिन पर उसे पहना भी। साहब सिंह नेगी की आध्यात्म में भी रुचि है। वे 1987 से चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार से सम्बंधित गौड़ीय मठ से भी जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed