धराली आपदा- एजेंसियों ने रेस्क्यू में झोंकी जान, प्रभावितों के बीच पहुंचे CM, हर्षिल से सेना के 11 जवानों का रेस्क्यू, एक्शन में चिनूक

रैबार डेस्क : उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई तबाही के बाद दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर हालातों का जायजा लिया। पूरा प्रशासनिक अमला रेस्क्यू और राहत कार्यों में जुटा है। इस बीच रसद और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एय़रफोर्स की मदद ली जा रही है। सेना का चिनूक हेलिकॉप्टर देहरादून से चिन्यालीसौड़ पहुंच चुका है। उधर अब तक रेस्क्यू एजेंसियों ने 190 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया है जबकि हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है। हर्षिल से भी सेना के 11 घायल जवानों को आईटीबीपी के मातली कैंप पहुंचाया गया है।
सेना के 11 जवानों को पहुंचाया मातली
मंगलवार को हर्षिल में सेना का कैंप भी मलबे की चपेट में आ गया था। जिसमें कुछ जवानों के लापता होने की खबर थी। बुधवार को रेस्क्यू एजेंसियां वहां पहुंची और 14 राजपुताना रेजिमेंट के 11 घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके उन्हें आईटीबीपी के मातली कैंप पहुंचाया गया है।

ग्राउंड जीरो पर सीएम
हालात का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री धामी आपदाग्रस्त हर्षिल और धराली पहुंचे। राहत कार्यों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री आज उत्तरकाशी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम धामी ने पहले क्षेत्र का हवाई सर्वे किया और फिर धऱाली से सटे मुखवा के असपास पहुंचकर प्रभावित लोगों से बातचीत की। सीएम ने कहा कि स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, बिजली की लाइनों को ठीक करने की कोशिश की जा रही है, साथ ही सड़को को दुरस्त करना पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर तैनात राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों से भी मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत सामग्री और सहायता समयबद्ध तरीके से सभी प्रभावितों तक पहुंचे।

हाइवे जगह जगह टूटा
उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे जगह जगह टूट चुका है, जिससे रेस्क्यू एजेंसियों को आपदाग्रस्त धराली पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं। भटवाड़ी के पास नेशनल हाइवे का बड़ा हिस्सा वाशआउट हो गया है जबकि गंगगानी के पास बना BRO का पुल भारी मलबा, पत्थर और बादल फटने के कारण बह गया है। इस वजह से हर्षिल, धराली और गंगोत्री जाने वाला मार्ग बंद हो गया है

हेली का सहारा
सड़क मार्ग बंद होने से अब राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हेली सेवा का सहारा लिया जा रहा है। सेना कका चिनूक हेलिकॉप्टर आज चंडीगढ़ से देहरादून पहुंचा औऱ यहां से राहत सामग्री और उपकरणों को लेकर उत्तरकाशी गया। इसके अलावा वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। बरेली में Mi-17 और ALH Mk-III को अलर्ट पर रखा गया है। आगरा से An-32, C-295, विमान भी देहरादून पहुंच चुके हैं।

धराली हर्षिल आपदा ग्रस्त इलाकों में जाने के लिए प्रशासन हेली सेवा के जरिए ही जा रहा है। प्राइवेट औऱ सरकारी चॉपर से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टुकड़ियों को भी धराली पहुंचाया जा रहा है।