2024-05-08

डीएवी कॉलेज की दीवार गिरने से युवती की मौत, छात्र संगठनों में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

angry students protest over death of a girl after dav college wall collapsed

डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से युवती की मौत के बाद छात्र संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में एबीवीपी, एनएसयूआई, आर्यन ग्रुप ने कॉलेज प्राचार्य के आवास और कॉलेज गेट के बाहर धरना प्रदर्श किया और मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।

बता दें कि गुरुवार शाम को डीएवी कॉलेज की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई थी, जिसमें 22 वर्षीय सुष्मिता तोमर औऱ उसका भाई चपेट में आ गए थे। घायल  सुष्मिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसके बाद से छात्र संगठनों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ व्याप्त आक्रोश है।

घटना के बाद बाद एनएसयूआई,आर्यन और एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बीते देर रात डीएवी कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय और मुख्य गेट के आगे नारेबाजी करते हुए प्राचार्य से इस्तीफे की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद छात्र शांत हुए। शुक्रवार सुबह भी एबीवीपी कार्यकर्ता रात से ही डीएवी पीजी कॉलेज गेट पर सांकेतिक धरने पर बैठे हैं। छात्र संगठन ने इस हादसे में मारी गई युवती के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज कैंपस के अलग-अलग विभाग के भवन जर्जर अवस्था में हैं, ऐसे में भविष्य में कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है, लेकिन प्रबंधन जर्जर भवनों को ठीक नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की है कि जब तक शासन और प्रशासन व प्राचार्य के माध्यम से उन्हें उचित आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक वह कॉलेज के गेट से नहीं उठेंगे 

उधर इस घटना के विरोध में एनएसयूआई ने भी देर रात डीएवी कॉलेज में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को एनएसयूआई और आर्यन संगठन के छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य डॉ आरके जैन के आवास के बाहर धरना दिया। और मृतक के परिजनों को मुआवजा व न्याय दिलाने की मांगी की।

बता दें कि राजकीय महाविद्यालय पुरोला में कनिष्ठ सहायक पद पर  तैनात सुष्मिता तोमर देहरादून के इंस्टीट्यूट से बीएड कर रही थी। गुरुवार शाम वह अपने भाई के साथ डीएल रोड स्थित कोचिंग सेंटर के स्टाफ को मिठाई खिलाने के बाद लौट रही थी, इसी बीच डीएवी कॉलेज कैंपस के पीछे स्थित मानसिंह वाला रोड की जर्जर दीवार भरभराकर युवती और उसके भाई के ऊपर गिर पड़ी। इस घटना में युवती की मौत के बाद छात्र संगठनों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। हादसे में युवती का भाई गंभीररूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed