2024-04-20

अंकिता केस :10 दिन में दाखिल हो सकती है चार्जशीट, अवैध रूप से चल रहा था आरोपी पुलकित का रिजॉर्ट

ankita murder case illegal resort

रैबार डेस्क: अंकिता हत्याकांड में एसआईटी चार्जशीट के करीब पहुंच गई है। चार सैंपल की प्राथमिक फोरेंसिक रिपोर्ट भी मिल चुकी है। एसआईटी 10 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल कर सकती है। Ankita murder case, chargesheet may filed in 10 days, vanantra resort was illegal) उधर इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य वनंतरा रिजॉर्ट को अवैध रूप से संचालित कर रहा था।

एसआईटी की जांच में पाया गया है कि वनंत्रा रिजॉर्ट पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं पाया गया। एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि रिजॉर्ट उत्तराखंड पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं था और उसके पास फायर एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) भी नहीं था। इसलिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है।

10 दिन में दर्ज हो सकती है चार्जशीट

डीआईजी पी रेणुका देवी ने बताया कि एसआईटी को चार सैंपल की एफएसएल रिपोर्ट मिली हैं और कुछ अभी बाकी हैं। अभी विसरा और डीएनए रिपोर्ट आनी बाकी है। डीजीपी उत्तराखंड के माध्यम से केंद्रीय फोरेंसिक लैब से भी जल्द से जल्द बाकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। डीआईजी के मुताबिक पुलिस ने मामले की फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ट्रायल के लिए उच्च अदालत को पत्र भी लिखा था। हमारी जांच चल रही है। अंकिता हत्याकांड में एसआईटी चार्जशीट के करीब पहुंच गई है। एसआईटी ने इस मामले में लगभग 30 गवाह बनाए हैं। इन्हें लेकर एसआईटी 10 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

राजस्व क्षेत्र से 18 सितंबर को लापता हुई पौड़ी की अंकिता की हत्या का खुलासा रेगुलर पुलिस ने 22 सितंबर को किया था। पता चला था कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित और उसके दोस्तों ने नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी थी। अगले दिन शव भी नहर से बरामद कर लिया गया था। इस मामले की विवेचना एसआईटी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed