2024-04-29

एक और विवाद: केदारनाथ गर्भगृह में पावन ज्योतिर्लिंग पर महिला बरसा रही पैसे, अफसरों से जवाब तलब

another controversy in kedarnath dham

रैबार डेस्क: केदारनाथ धाम में ये क्या हो रहा है। मंदिर प्रबंधन के जिम्मेदार बीकेटीसी कहां है? बाबा केदार के दिव्य धाम में क्यों एक के बाद एक विवाद पैदा हो रहे हैं। अभी मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर सोने की जगह पीतल की पॉलिश का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब गर्भगृह से जुड़ा एक और विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला गर्भगृह के भीतर डिस्को की तरह नोट उड़ा रही है। ज्योतिर्लिंग का अपमान कर रही है औऱ पास में खड़े पुजारी चुपचाप देख रहे हैं। मामला तूल पकड़ता देख बीकेटीसी ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है। मंदिर समिति ने पुलिस से दोषियों की पहचान कर सख्त कार्वाई की अपील भी की है

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला गर्भगृह के भीतर ज्योतिर्लिंग पर पैसे बरसा रही है। महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं जबकि नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा। केदारधाम के पवित्र गर्भगृह में एक महिला के डिस्को बार की तरह नोट उड़ाने पर लोगों में भारी नाराजगी है।

उधर मामला तूल पकड़ा तो बदरी केदार मंदिर समिति नींद से जागी। समिति ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने गर्भ गृह के भीतर हुई इस घटना को बीकेटीसी अधिकारियों की लापरवाही करार दिया है। समिति की ओऱ से जारी बयान के मुताबिक इस मामले पर समिति के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। पूरे प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साफ किया कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने डीएम रुद्रप्रयाग और पुलिस अधीक्षक को दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई को कहा। अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ धाम की परम्पराओं, मान्यताओं के साथ किसी को भी खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed