2024-05-06

Video: नोटिस के बावजूद कम नहीं हुए बाबा रामदेव के तेवर, बोले, किसी का बाप भी अरेस्ट नहीं कर सकता

रैबार डेस्क: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के विवादित बयान के बाद एलोपैथी बनाम आयुर्वेद (Allopathy vs Ayurved) के बीच छिड़ी जंग शांत होती नही दिख रही है। मंगलवार शाम को आईएमए उत्तराखंड द्वारा बाबा रामदेव को नोटिस भी भेजा गया है। माफी न मांगने पर 1000 करोड़ के मानहानि के मुकदमे की धमकी भी दी गई है। लेकिन बाबा रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि उनको अरेस्ट करने की हिम्मत किसी के बाप में नहीं है।

बाबा के विवदित बोल के बाद देश के तमाम डॉक्टरों ने बाबा के खिलाफ मोर्चाखोला है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने उनोक कानूनी निस भी भेजा है। जिसमें उनसे15 दिन के भीतर माफी मांगने की मांग की गई है। ऐसा न करने पर बाबाके खिलाफ 1000 करोड़ रुपए के मानहानि के मुकदम की बात कही गई है।

लेकिन लगता है बाबा पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि, उन्हें गिरफ्तार तो उनका बाप भी नहीं कर सकता। बाबा रामदेव ने ये बयान किस परिप्रेक्ष्य में दिया और कब दिया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि यह वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब बाबा अपने देश भर के उद्योग से जुड़े पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इसी बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि अरेस्ट तो उनका बाप भी कोई नहीं कर सकता बाबा रामदेव को। बाबा वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि लोगों का काम सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंडिंग करवाना है। कभी रामदेव गिरफ्तार तो कभी ठग रामदेव। कभी क्विक अरेस्ट रामदेव।

आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने एक वीडियो में एलोपैथी को मूर्खतापूर्ण करार दिया था औऱ कहाथा कि एलोपैथी से लाखों कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इस बयान के बाद आयुर्वेद को लेकर संग्राम छिड़ा है। आईएमए ने बाबा रामदेव को पहले ही एक हजार करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी बाबा रामदेव से एलोपैथ और उसके डॉक्टरों पर दिए बयान के लिए माफी मांगने को कह चुके हैं। इसके बाद बाबा अपना बयान  वापस लिया था, लेकिन सोमवार को बाबा ने आईएमए से 25 सवाल पूछ डाले और अब ये वीडियो फिर से इस जंग को तेज करने  करने वाला साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed