2024-05-07

बद्रीनाथ हाइवे 2 दिनों से बंद, जरूरी वस्तुओं की सप्लाई ठप हुई, जंगल के रास्तों से जा रहे लोग

Khankhra landslide

रैबार डेस्क: भारी बारिश और भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे (heavy landslide on badrinath highway) दो दिन से बंद है। खांकरा (khankhra) में भारी मलबा आने से मार्ग बंद है जिससे रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई ठप (essential supply choked) पड़ी है। जरूरी कार्यों के लिए आवाजाही करने वाले लोगों को जंगल के रास्तों से पैदल गुजरना पड़ रहा है। कई लोग आधे रास्ते से घर लौट गए हैं।

रुद्रप्रयाग के खांकरा में भारी बारिश के बाद करीब 200 मीटर क्षेत्र में भारी भूस्खलन हो गया था, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इससे हाईवे पर दो तरफा यातायात बंद हो गया था। ऑल वेदर रोड़ परियोजना में निर्माणाधीन होने के कारण इस क्षेत्र में हाईवे पहले से संवेदनशील बना है। लगभग एक सौ मीटर हिस्से में पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर हाईवे पर गिरे हुए हैं। भारी मलबे से 40 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई है। सोमवार को एनएच व ऑलवेदर रोड परियोजना में कार्य कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा मलबा सफाई का कार्य शुरू किया गया, लेकिन देर शाम तक हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। मंगलवार को भी मार्ग खोलने का प्रयास जारी है। लेकिन मौसम बाधा बन रहा है।

हाईवे के अवरुद्ध होने से रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति भी ठप हो गई है। ऐसे में बाजारों में अखबार, दूध, ब्रेड, सब्जी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही नौकरीपेशा लोग अपने कार्यालयों तक नहीं पहुंच पाए। आलम ये है कि लोगों को जंगलों के रास्ते पैदल गुजरना पड़ रहा है।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने कहा है कि चमोली, रुद्रप्रयाग से आने वाले व्यक्ति, जिनको श्रीनगर, कीर्तिनगर, देवप्रयाग आदि स्थानों को जाना हो वे रुद्रप्रयाग- जवाड़ी-रौठिया- सेमलता -घेघडखाल-चौंरिया- सौंराखाल-घणजी-तेगड- बडियारगढ-सिन्द्री-नैथाणा- कीर्ति नगर- श्रीनगर मोटर मार्ग से जा सकते हैं। इसी तरह श्रीनगर से आने वाले व्यक्ति इसी रूट से वापस रुद्रप्रयाग चमोली आ सकते हैं। जबकि चमोली रुद्रप्रयाग से टिहरी, ऋषिकेश, देहरादून हरिद्वार जाने वाले यात्री गण रुद्रप्रयाग-तिलवाड़ा-घनसाली टिहरी सड़क मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकते हैं, और देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग एवं चमोली आने वाले यात्री गण उपरोक्त मार्ग से ही रुद्रप्रयाग, चमोली आ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed