2024-04-27

उत्तराखंड दौरे पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री, विरोधियों को दी नसीहत कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे

bageshwar dham sarkar bab dhirendra shastri in uttarakhand

रैबार डेस्क: अपने दावों के कारण कई दिनों से चर्चा में आए बागेश्‍वर धाम महाराज आचार्य धीरेंद्र शास्त्री उत्‍तराखंड पहुंचे हैं। फेसबुक औऱ ट्विटर पर वीडियो जारी करके धीरेंद्र शास्त्री ने पुष्टि की है कि वे उत्तराखंड के दो से दिन दिन के दौरे पर हैं। उनके साथ पतंजलि पीठ के आचार्य बालकृष्ण भी हैं। bageshwar dham sarkar dhirendra krishna shastri in uttarakhand

ट्विटर पर जारी वीडियो में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते दिख रहे है कि बहुत समय बाद आज हिमालय की गोद में आया हूं। बागेश्वर धाम में एक महत्वपूर्ण यज्ञ किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों के लिए, साधु संतों को निमंत्रण देने के लिए वे हिमालय में आए हैं। वी‍डियो में अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा है कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।

वहीं बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल फेसबुक पर जारी वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री भक्तों से कहते दिख रहे हैं कि आप सब भी यज्ञ की तैयारी करो। 13 फऱवरी से 19 फऱवरी तक बहुत बहडा यज्ञ होने जा रहा है। जिसमें 121 अनाथ बेटियों का विवाह भी किया जाएगा। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री के साथ पतंजलि पीठ के आचार्य बालकृष्ण भी दिख रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि भारतवर्ष में गूढ़ परंपराओं और साधु संतों की तपस्याओं से निर्मित कई चमत्कार छिपे हैं। हमारा उद्देश्य चमत्कार दिखाना या जादू टोना नहीं है, हमारा उद्देश्य भारत की संत औऱ ऋषि परंपरा से अवगत कराना है।  लेकिन कुछ लोग सनातन परंपरा पर बेवजह आक्षेप लगाते हैं। भारत हिंदू राष्ट्र है यहां सभी धर्मों का समान आदर सम्मान है। लेकिन जो लोग फिर भी उंगली उठाते हैं, उनके लिए यही संदेश है कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऋषिकेश के ब्यासी क्षेत्र में के आसपास का है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed