2025-09-11

बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल गिरफ्तार, जान से मारने की कोशिश का आरोप, 10 दिन के लिए जेल

रैबार डेस्क: शिवरात्रि के दिन उत्तरकाशी की बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ। पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उसके साथी अंकित रमोला को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा ने एख नेता ने दोनों पुर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। दोनों को फिलहाल 10 दिन के लिए जेल भेजा गया है।

बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मामला मंगलवार देर रात 25 फरवरी को प्रवीण रावत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला ने प्रवीण रावत की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस मामले दोनों के बीच बहस हुई। प्रवीण रावत ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला ने जान से मारने की कोशिश की। प्रवीण रमोला का आरोप है कि ये घटना उस वक्त हुई जब उन्होंने अवैध खनन की शिकायत की थी।  आरोप है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ने पोकलैंड मशीन की चाबी जबरदस्ती छीन ली और अपने चालक को मशीन लेकर जाने के लिए कहा। इसी दौरान, विनोद डोभाल और उनके समर्थकों ने प्रवीन रावत और उसके साथियों को खोज निकाला और उनकी गाड़ी को कई बार जानबूझकर टक्कर मारी। प्रवीन का दावा है कि उनकी कार को पहाड़ी से गिराने की साजिश थी, लेकिन उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए वाहन को पहाड़ की ओर मोड़ लिया, जिससे उनकी जान बच गई।

पुलिस ने प्रवीण रावत की शिकायत पर विनोद डोभाल और अंकित रमोला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएसएन) की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज किया और दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया। बुधवार को पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को पुरोला में न्यायायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को दस दिन के लिए जेल भेज दिया।

बता दें कि विनोद डोभाल नगर पालिका परिषद बड़कोट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे, जिसमें उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई थी। विनोद डोभाल के भाई संजय डोभाल उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है। साथ ही उनकी बहन नीलम बिजल्वाण टिहरी जिले की मुनीकी रेती नगर पालिका की अध्यक्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed