उत्तराखंड संघर्षों से बना है, यहां की एकता से खिलवाड़ करने वालों पर होगी सख्त कारर्वाई- सीएम धामी

रैबार डेस्क: विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के नेताओं, मंत्रियों, विधायकों को नसीहत दी है कि इस तरह की फिजूल बयानबाजी न करें। उत्तराखंड शहीदों के संघर्षों से बना है, इसलिए सभी एकजुट होकर आगे बढ़ें। सीएम ने चेतावनी दी कि इस तरह से बांटने वाले बयान देने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत 126 नवनियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। पिछले साढ़े तीन सालों में राज्य में 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नौकरी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन आपके जीवन में एक नया अध्याय लेकर आया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा नव चयनित अभ्यर्थी लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग बनकर गाँवों का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगे।

हाल ही में विधानसभा में मंत्री प्रेमचंद के बयान के बाद हुए विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का सपना हमारे आन्दोलनकारियों ने इसलिए देखा था कि उत्तराखण्ड के अंतिम छोर में खड़े हुए व्यक्ति तक विकास पहुंचे। सभी उत्तराखंडवासी मिल जुलकर राज्य को आगे बढ़ायें। मुख्यमंत्री ने सभी उत्तराखंड वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार के बहकावे में न आकर एक उत्तराखंड की भावना से मिलकर कार्य करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि चाहे वे कोई भी हों, मंत्री हों, विधायक हों, सांसद हों या कोई आम उत्तराखंडी ही क्यों न हों, उत्तराखंड की एकता के साथ खिलवाड़ करने वालों को सरकार बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी। आज के बाद सभी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा और उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।