2024-05-06

Breaking: उत्तरकाशी टनल से श्रमिकों का रेस्क्यू शुरू, 15 श्रमिकों को बाहर निकाला गया

रैबार डेस्क:मंगलवार शाम को बड़ी जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू एजेंसियों को बड़ी सफलता  हाथ लगी है। 17 दिन से उत्तरकासी की सिलक्यारा टनल में फंसे मजूदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। अब तक 15 श्रमिकों क निकाला जा चुका है। आज शाम 7.05 बजे टनल बेक थ्रू पूरा होते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान टनल के भीतर गए और एक एक करके स्ट्रेटचर की मदद से श्रमिकों को बाहर लाए। सबसे पहले 7 बजकर 57 मिनट पर चंद्रन नाम के श्रमिक को बाहर लाया गया जो पेशे से इंजीनियर हैं।

इसके बाद अन्य लोगों को निकाला गया। श्रमिकों को बाहर आते ही उनका मेडिकल चेकअप किया गया और आगे के ऑबजर्वेशन के लिए एंबुलेंस के जरिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सिलक्यारा में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed