2025-10-13

कैबिनेट मंत्री के सामने कार्यकर्ता से भिड़े विधायक काऊ, औकात में रहने की नसीहत दे डाली

raipur mla angry on party worker

रैबार डेस्क:  चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड भाजपा में गुटबाजी कसाइड इफेक्ट नजर आने लगे हैं। पार्टी के विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाने से भी नही चूक रहे। ताजा मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र का है जहां एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के सामने ही विधायक उमेश शऱ्मा काऊ की अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ंत हो (BJP Infighting, Raipur MLA angry on party workers) गई। काऊ इतने आग बबूला हो गए कि कार्यकर्ता को औकात में रहने की धम्की तक दे डाली।

रायपुर में डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने से चंद मिनट पहले रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़ास निकालते हुए नजर आए। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। और कार्यकर्ताओं को खऱी खोटी सुनाई। कार्यकर्ताओं ने भी बहस की तो विधायक ने उन्हें औकात में रहने की नसीहत दे डाली। विधायक काऊ ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को यह तक कह दिया कि यदि यह आपके साथ यहां रहेंगे तो मैं कार्यक्रम छोड़ कर चला जाऊंगा।

इस घटना के बाज भाजपा में अंदरूनी कलह की पोल एक बार फिर खुल गई। दरअसल रायपुर विधानसभा क्षेत्र पर चुनाव लड़ने के दृष्टिगत कई दिग्गज नेताओं की नजर है। लेकिन काऊ इसे अफना घर मानते हैं, लिहाजा यहां के हर कार्यक्रम में बेवजह हस्तक्षेप नहीं चाहते। पहले भी काऊ का पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ इन्हीं बातों को लेकर विवाद होता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed