2024-04-28

सीएम ने शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा, श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा

jan-ashirvad-yatra-srngr

रैबार डेस्क: साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का शंखनाद हो चुका है। खटीमा से आज कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है, तो श्रीनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा (CM dhami launched jan ashirvad yatra, Srinagar to be municipal corporation) का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर सीएम धामी ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने के अलावा कई घोषणाएं की हैं।

गढ़वाल के केंद्रबिंदु श्रीनगर में सीएम धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सतपाल महाराज के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज किया। इस दौरान सीएम धामी ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा की। अभी तक श्रीनगर नगरपालिका है। सीएम ने कहा कि नगर निगम बनने से श्रीनगरवासियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। निगम बनने से श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर पंच पीपल से पांच किमी बाईपास मोटर मार्ग बनाने तथा सतपुली व स्यूंसी में झील बनाने की घोषणा भी की। श्रीनगर में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की।

रैली को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आपदा के समय श्रीनगर वासियों ने मुसीबत में फंसे श्रद्धालुओं की बहुत मदद की। धामी ने कहा कि हमारी सरकार चारधाम यात्रा शुरू करवाने को लेकर प्रयासरत है, लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं कि अपने स्तर की जन समस्या का समाधान वहीं पर करें। अन्यथा सरकार संबंधित अधिकारी से जवाब तलब भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed