2024-04-28

कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगों में मारे गए दिलबर नेगी की बहनों संग मनाया रक्षाबंधन

Kapil mishra tied rakhi to dilbar negi's sister

रैबार डेस्क: पूरे देश में भाई बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस पावन पर्व पर दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा उत्तराखंड के रोखड़ा गांव (Kapil Mishra celebrates rakshabandhan with dilbar negi’s sister) पहुंचे। और यहां दिल्ली दंगों में मारे गए 20 साल के दिलबर नेगी की बहनों संग रक्षाबंधन मनाया।

दरसअल कपिल मिश्रा पहले भी इस परिवार की मदद कर चुके हैं। कपिल मिश्रा ने भरोसा दिलाया था कि वे परिवार को अकेला नहीं छोड़ेंगे। इसी कड़ी में कपिल मिश्रा दिल्ली से करीब 400 किलोमीटर दूरी तय करके पौड़ी जिले के रोखड़ा गांव पहुंचे। यहां दिलबर नेगी के परिजनों से मिले। और दिलबर की बहनों को राखी बांधकर उन्हें मदद का भरोसा दिया।

बता दें कि फरवरी 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगों में 20 साल के दिलबर नेगी की निर्ममता से हत्या की गई थी। दिलबर उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पैठाणी स्थित रोखड़ा गांव के रहने वाले थे। घर में उनका बड़ा भाई, दो बहनें और माता पिता हैं। कपिल मिश्रा ने राखी के बहाने फिर से दिल्ली दंगों के जख्मों को ताजा किया है। उत्तराखंड में पैर पसारने को आतुर आम आदमी पार्टी को फिर से इस मामले पर कटघरे में खड़ा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed