आखिर क्यों नोटों की अटैची लेकर सचिवालय पहुंचे बॉबी पंवार, सचिवालय अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

रैबार डेस्क: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार अपने साथियों के साथ अचानक सचिवालय के गेट पर पहुंच गए। सचिवालय में प्रवेश नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि शाम 5 बजे बाद सचिवालय में गुप्त मीटिंगें चलती हैं जिसमें पैसों का लेनदेन भी संभव है, इसलिए वो भी पैसों की अटैची लेकर आए हैं।
दरअसल बॉबी अपने साथियों के साथ सचिवालय के गेट पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने उनसे पास मांगा तो बॉबी पंवार ने कहा कि पास के लिए 7-8 दिन से निवेदन करने के बाद भी उनका पास स्वीकृत नहीं हो रहा है। उन्हें समाज कल्याण सचिव, ऊर्जा सचिव और मुख्य सचिव से भी काम के सिलसिले में मिलना है। बॉबी पंवार का आरोप है कि आम आदमी को सचिवालय में जाने की परमिशन तक नही दी जाती जबकि शाम 5 बजे बाद कई गुप्त बैठकें चलती हैं जिनमें पैसों का लेन देन भी संभव है। इसलिए वो भी सांकेतिक रूप से नोटों से भरी अटैची लेकर पहुंचे हैं। अगर अधिकारियों को शाम 5 बजे बाद मिलना है हम नोटों की अटैची के सात उनसे मिलना चाहेंगे।
अचानक बॉबी पंवार और उनके साथियों के पहुंचने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। दरअसल पिछले दिनों बॉबी पंवार का वरिष्ठ आईएएस के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद से ही सचिवालय में प्रवेश को लेकर सख्ती की जा रही थी। बॉबी ने ये भी कहा कि अगर किसी अधिकारी को कोई डर महसूस हो रहा है तो उनकी टीम जूते उतारकर सचिवालय में जाएगी।