2024-04-25

देहरादून में भी कानपुर जैसी घटना दोहराने का कोशिश! अतिक्रमण के बहाने पर बीजेपी पार्षदों ने दिखाई गुंडागर्दी, केस दर्ज

ansal valley hathapai by bjp counciller

रैबार डेस्क: कुछ दिन पहले कानपुर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक मां बेटी झोपडी के भीतर जिंदा जल गए। इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। देहरादून में भी कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। दरअसल देहरादून में बीजेपी पार्षदों पर गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने बीजेपी के पांच पार्षदों समेत 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन पर मारपीट, पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास, बलवा और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। case against 5 BJP Councillors for threating and assulting in the name of encroahment

जानकारी के मुताबिक घटना राजपुर रोड स्थित अंसल वैली सोसायटी की है।  बीती 22 फरवरी को देहरादून नगर निगम की टीम कालोनी में अतिक्रमण हटाने और पैमाइश करने के लिए गई थी। जहां विवाद की स्थिति पैदा हो गई जिसमें एक भवन स्वामी का सिर भी फूट गया था। मामले में प्रवीण भारद्वाज नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब इसी मामले में प्रवीण भारद्वाज ने भी बीजेपी के 5 पार्षदों समेत 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

22 फरवरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है। प्रवीण भारद्वाज का आरोप लगाया कि 22 फरवरी को पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद भूपेंद्र कठैत, पार्षद चुन्नी लाल, पार्षद कमल थापा और पार्षद योगेश घाघट के साथ कई लोग उनके घर पहुंचे औऱ उन्हें बारह निकालन के लिए गेट पर तोड़फोड़ की। इसके बाद इन लोगों ने जानलेवा हमला भी किया। उन्होंने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि वर्तमान पार्षद संजय नौटियाल अपने अन्य पार्षद साथी और दबंगों के साथ उनके जाखन के घर में घुस गए और जमकर बवाल मचाया एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार पार्षद ने अपनी दबंगई जाखन के एरिया में दिखाई साथ ही मारपीट भी की। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ प्रवीण भारद्वाज के घर पर हमला करती है और उसके बाद उन्हें भी पीट देती है। बीच बचाव करने आई प्रवीण की पत्नी को भी घसीटा जाता है। ये घधटना पुलिस की मौजूदगी में होती है, लेकिन हालात को सामीन्य करने की कोशिश नहीं की जाती। दरअसल प्रवीण भारद्वाज ने सोसायटी के पार्क में अवैध कब्जे के खिलाफ कोर्ट में शिकायत करवाई है। इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा है।

पूरे मामले पर देहरादून पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने मामले में बीजेपी के पार्षदों समेत 21 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी दलीप सिंह कंवर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज समेत सभी एविडेंस को खंगाला जा रहा है। साथ ही सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed