2025-09-11

ढोंगी बाबा बोला बदरीनाथ में पढ़ी जाती थी नमाज, तथाकथित साधु पर मुकदमा दर्ज, यू ट्यूबर ने मांगी माफी

fake baba booked for hurting sentiments on controversial remark on badrinath

रैबार डेस्क :  बदरीनाथ धाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ढोंगी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशळ मीडिया पर एक ढोंगी साधु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी जाती थी। फर्जी बाबा के बयान पर लोगों में आक्रोश था जिस पर पुलिसने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। जिस यू ट्यूबर ने बाबा का वीडियो डाला था उसने भी वीडियो हटाते हुए माफी मांगी है। case registered against fake baba for hurting sentiments by controversial remark on badrinath

दरअसल बदरीनाथ धाम में एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक बाबा से सवाल पूछ रहा था। ढोंगी बाबा कहता है कि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी जाती थी। यू ट्बर जब बाबा से कहता है कि क्या तुम मौलवी हो तो बाबा कहता है कि यहां का नाम बदरुद्दीन धाम है औऱ यहां पहले नमाज पढ़ी जाती थी। हमारे पास ये वीडियो मौजूद है, लेकिन हम इसे पोस्ट नहीं कर रहे। वीडियो पर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

लोगों के आक्रोश पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए ढोंगी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दिनांक 15/05/2023 को यूट्यूबर Rohit Pahadi Vlog द्वारा माणा क्षेत्र में एक अघोरी साधु जो भगवान श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ जी के विषय में अभद्र टिप्पणी कर रहा था का वीडियो बनाकर यूट्यूब व फेसबुक पर अपलोड़ किया गया था। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में कोतवाली श्री बद्रीनाथ में  मु0अ0 सं0 02/2023  धारा 295 (क)/153(क)/298 बनाम शानन्तु विश्वास पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यूट्यूबर रोहित पहाड़ी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया के वीडियो अपलोड करने को अपनी गलती माना। यूट्यूबर द्वारा माफी मांगते हुए सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया गया है।

चमोली पुलिस आप सभी से आग्रह करती है कि कोई भी व्यक्ति अघोरी साधु द्वारा पूर्व में श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ के विषय में अभद्र वीडियों में बिना कानूनी प्रक्रिया को जाने इस प्रकार के आपराधिक वीडियो पर टिप्पणी व शेयर न करें। यदि कोई ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed