2024-05-02

आचार संहिता में बैकडेट से टीचरों के ट्रांसफर का मामला, हरिद्वार के प्रभारी CEO निलंबित

ceo haridwar suspended in backdate transfer case during code of conduct

रैबार डेस्क: आचार संहिता लागू होने के बावजूद बैकडेट पर शिक्षकों के तबादले जारी होने के मामले पर अब अफसरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने हरिद्वार के प्रभारी शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी (CEO Haridwar Suspended in Backdate transfer case) को बैकडेट में शिक्षकों का समायोजन करने के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया है। डीएम हरिद्वार की जांच आख्या के बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी किए हैं।

आरोप है कि हरिद्वार के प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी ने शिक्षकों के बैकडेट पर समायोजन के लिए हरिद्वार में रविवार को भी ऑफिस खोले रखा। मीडिया में मामला तूल पकड़ने के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा के निलंबन की संस्तुति करते हुए शिक्षा सचिव को पत्र लिखा। जिस पर अमल करते हुए शिक्षा सचिव ने चतुर्वेदी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

दरअसल, आचार संहिता लगने के बाद विभागीय स्तर पर कोई ट्रांसफर, समायोजन या नियुक्ति संबंधी काम नहीं हो सकते। लेकिन उत्तराखंड में आचार संहिता लगते ही शिक्षकों के तबादले की सूची जारी हुई जिस पर बवाल मचा है। कई शिक्षको की नई तैनाती के विकल्प को उनकी इच्छानुसार खाली छोड़ दिया गया। हरिद्वार में भी इस तरह की गगड़बड़ी देखी गई। इसके लिए रविवार को भी सीईओ का दफ्तर खुला रखा गया। डीएम स्तर पर हुई जांच में प्रथम दृष्टया उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed