2024-05-14

चमोली हादसे से सबक, प्रदेश के सभी परियोजनाओं, प्रोजेक्ट में तत्काल सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश

chief secretary orders to safty audit of electrical works in all projects

रैबार डेस्क: चमोली के एसटीपी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन भी सकते में है। एसटीपी में सेफ्टी को लेकर कई खामियां सामने आ रही हैं, अभ शासन ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश की सभी परियोजनाओं, आस्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के मानकों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने चमोली की घटना के मद्देनजर सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को समस्त परियोजनाओं, आस्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के मानकों का अविलम्ब परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सभी उच्चाधिकारियों को अपने प्रभाराधीन विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि विभागाध्यक्ष अपने अधीन समस्त परियोजनाओं, आस्थानों एवं शासकीय कार्यालय परिसरों आदि में विद्युत सुरक्षा सम्बन्धी किए गए उपायों का अविलम्ब परीक्षण कराएं। साथ ही प्रभारी अधिकारी से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों के परीक्षण की कार्रवाई विभाग के मानकों के अनुसार अथवा प्रत्येक 3 माह में किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed